(i) दिए गए निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढें।
(ii) आनलाइन फार्म भरने से पहलें, निम्नलिखित विवरण अपने पास रखना सुनिश्चित करे।
(iii) अपना व्यक्तिगत विवरण।
(iv) अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्रों, अंकपत्रों की छायाप्रति।
(v) यदि आप OBC/SC/ST के अभ्यर्थी है तो अपना जाति प्रमाण पत्र(Caste Certificate) प्रस्तुत करे।
विकलांगता(Physically Handicaped), स्वतंत्रता संग्राम सेनानी(Freedom Fighter),
खिलाडी(SPORT Person) अथवा भूत पूर्व सैनिक(Ex-Army) है तो प्रमाण पत्र अपने पास रखना सुनिश्चित करे।
(vi) अपने फोटो, हस्ताक्षर को .jpg फार्मेट (40 KB Maximum) में तथा समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र .pdf फार्मेट
(01 MB Maximum) में स्कैन करके पेन ड्राइव अथवा कम्पयूटर में सुरक्षित रख ले। फोटो दिनांक 01 जनवरी 2017 से पहले का नही होना चाहिए तथा फोटो पर अभ्यर्थी का नाम(NAME) एवं फोटो दिनांक अंकित होना चाहिए।
*यदि फोटो, हस्ताक्षर एवं प्रमाण पत्र निर्धारित आकार में स्कैन करके अपलोड नहीं किया जाता है तो आनलाइन आवेदन सिस्टम पर स्वीकार नहीं होगा।
अभ्यर्थी से अनुरोध है कि अपने शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र ( अनिवार्य अर्हता/अधिमानी अर्हता) विज्ञापन/पद के अनुसार अवश्य अपलोड करे अन्यथा आपका आवेदन बिना किसी पूर्व सूचना के निरस्त कर दिया जायेगा। नर्सिंग एवं पैरामेडिकल हेतु मेडिकल फैकल्टी में पंजीकरण होना अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क- आवेदन हेतु श्रेणीवार निर्धारित शुल्क निम्नानुसार है
क्र0सं0
|
श्रेणी
|
आवेदन शुल्क (Non-refundable)
|
1
|
अनारक्षित (सामान्य) GENERAL
|
Rs.1000/-*
|
2
|
अन्य पिछड़ा वर्ग OBC
|
Rs.1000/-*
|
3
|
अनुसूचित जाति SC
|
Rs.600/-*
|
4
|
अनुसूचित जनजाति ST
|
Rs.600/-*
|
*इसके अतिरिक्त Bank Charges शुल्क अभ्यर्थी द्वारा स्वंय वहन किया जायेगा।–
1. अभ्यर्थी से अनुरोध है कि आनलाइन फार्म भरने के लिए http://drmlims.ac.in/ पर विजिट करे।
2. आनलाइन फार्म भरने से पहले अभ्यर्थी के पास एक वैध मोबाइल न0 एवं ईमेल आईडी होना आवश्यक है। फार्म भरने के दौरान ओटीपी (OTP) एवं रजिस्ट्रेशन विवरण इसी रजिस्टर्ड मोबाइल न0 पर आयेगा।
3. अभ्यर्थी से अनुरोध है कि अपना सभी विवरण सही-सही भरे। फाइनल सबमिट करने बाद आप अपने विवरण में सुधार नही कर सकते है। नीचे दिए क्रमानुसार आप फार्म भर सकते है।
Registration Name and Mobile No.
OTP एवं Registration No. विवरण आपके पंजीकृत मोबाइल एवं ईमेल पर भेज दिया जायेगा । रजिस्ट्रेशन न0 का विवरण आने के बाद अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन एवं जन्मतिथि के द्वारा लागिन करना होगा। लागिन करने के बाद नीचे दिए स्टेप को भरना होगा।
A. Basic Details (Individual Information), Upload Photo & Signature
B. Qualification Details, (Educational Details)
C. Experience Details
D. Upload Document (According to recruitment/Aplied Post)
उरोक्त विवरण भर जाने के बाद अपना विवरण की दुबारा जाच कर ले। अन्यथा (Proceed To Pay) पर क्लिक करने के बाद आप अपने विवरण में कोई भी परिवर्तन नही कर सकते है।
उपरोक्त स्टेप 1 पूरा करने (Final Submission) के 24 घण्टे बाद शुल्क जमा करने के लिए Step-2 Payment पर क्लिक करे। इसके बाद SBI Collect पृष्ठ (page) खुलेगा, अनुदेश पढ़े और Proceed पर क्लिक करे। इसके बाद फीस कैटेगरी Recruitment For Dr Rmlim Sciences Lucknow,2017 चुनकर अपना रजिस्ट्रेशन न0 (Registration No) और जन्मतिथि DOB (DD/MM/YYYY) अंकित कर Submit करे। इसके बाद आपके द्वारा दी गयी सूचना विवरण खुल जायेगा । इसको सूचना का मिलान करने के बाद फीस जमा करने के लिए Submit पर क्लिक करें।पुनः दूसरा पृष्ठ खुल जाने के बाद Confirm पर क्लिक करे।
अगले पृष्ठ पर आनलाइन(क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड एवं नेट बैकिंग) अथवा आफलाइन पेमेन्ट का विकल्प चुन सकते है।
आनलाइन मोड में डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैकिंग के द्वारा फीस जमा कर सकते है। आफलाइन मोड में विवरण भरने के बाद चालान फार्म को डाउनलोड करे एवं उसका प्रिन्ट आउट लेकर स्टेट बैंक आफ इण्डिया की किसी भी शाखा में जाकर फीस जमा कर सकते
GENERAL/ OBC - आवेदन शल्क Rs.1000+ Bank Transaction
SC/ST - आवेदन शल्क Rs.600+ Bank Transaction
फीस जमा करने के 24 घण्टे बाद Step-3 पर जाकर अपना आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट ले सकते है। आवेदन पत्र की 2 से अधिक प्रतिया निकालकर अपने पास सुरखित रख ले।
आनलाइन(ONLINE) आवेदन प्रक्रिया पूरा कर लेने के बाद आवेदन पत्र का दो प्रति प्रिन्ट कर एक प्रति अपने पास सुरक्षित रख ले तथा एक प्रति प्रेषित करे।
आनलाईन भरे गये आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट निकाल कर उसके साथ अपने समस्त अनिवार्य अर्हता/अधिमानी अर्हता एवं अनुभव सम्बन्धी अभिलेखों की प्रतियाँ स्व प्रमाणित कर केवल पंजीकृत/स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही ’निदेशक’ डा0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान विभूति खण्ड गोमती नगर लखनऊ के पते पर लिफाफ बन्द कर प्रेषित करना अनिवार्य है। यदि अभिलेख अंग्रेजी /हिन्दी भाषा के अलावा किसी अन्य भाषा में है तो उसका प्रमाणित अग्रेजी/हिन्दी रूपान्तर संलग्न किया जाये। आवेदन पत्र की कापी हाथों-हाथों स्वीकार नहीं की जायेगी। आवेदन पत्र दिनांक 20.07.2017 के अपराह्न 05:00 बजे तक ही स्वीकार किया जायेगा। डाक सम्बन्धी किसी प्रकार के विलम्ब के लिए संस्थान जिम्मेदार नहीं होगा।